शेखपुरा आगामी 1फरवरी से होने वाले इंटरमिडियट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 7 परीक्षा केंद्र शेखपुरा जिला मुख्यालय और 6 परीक्षा केंद्र बरबीघा शहर में स्थापित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी। जिसमें शेखपुरा के रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी महिला कॉलेज, मुरलीधर मुरारका बालिका हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, एस ए डी एन कॉन्वेंट स्कूल और अभ्यास मध्य स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि बरबीघा में एस के आर कॉलेज, राज राजेश्वर हाई स्कूल,प्लस टू हाई स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल, टाउन हाई स्कूल तथा तैलिक बालिका स्कूल को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 9 हजार 3 सौ 46 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। जबकि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के उद्देश्य से सीसीटीवी लगाने के साथ साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।