फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) चेवाड़ा अंबेडकर भवन में फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन.जिसमें 10 फरबरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर चर्चा की गई.वहीं फाइलेरिया रोग व उससे बचाव के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने विकास मित्र को जानकारी दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विकास मित्र अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में जा जा कर घर घर फलेरिया की गोली लोगों को खिलाएंगे तथा जानकारी देगे.उन्होंने बताया कि फलेरिया रोग हो जाने के बाद वह बीमारी जल्दी जाती ही नहीं जिसको लेकर विकास मित्र को दिशा निर्देश भी दिया गया की कोई व्यक्ति फलेरिया की गोली खाने से छुटे ना.