बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला में एक कट्ठा जमीन हङपने की नियत से एक कलयुगी पुत्र ने अपनी जिंदा मां को कोर्ट में शपथ पत्र बनवा कर मृत घोषित कर दिया। यह मामला का उजागर तब हुआ जब पुत्र के द्वारा अंचल कार्यालय बरबीघा में दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन दिया गया। जब छोटे भाई को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर छोटे भाई की पत्नी द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय सरयुग प्रसाद की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद उसके बड़े भाई अरविंद कुमार ने संपत्ति में बंटवारा कर लिया था। बंटवारा के समय दोनों भाइयों में हिस्सा लगने के साथ-साथ मां को भी एक कट्ठा जमीन हिस्से में दिया गया था। बटवारा के समय मां के मरने के बाद उनके हिस्से की जमीन दोनों भाइयों में बांटने की बात पंचों ने तय किया था। लेकिन तीन महीना पहले उसके भाई ने शेखपुरा सिविल कोर्ट से मां के मरने संबंधी शपथ पत्र बनवाकर उनके हिस्से की जमीन को भी अपने नाम से दाखिल खारिज करवाने के लिए अंचल कार्यालय बरबीघा में आवेदन दिया। जब इसकी भनक उसके छोटे भाई महेश कुमार को लगा तो वह अपनी मां के साथ अंचलाधिकारी से मिला और दाखिल खारिज पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा दाखिल खारिज पर रोक लगा दिया गया। इसी बात से नाराज होकर बड़े भाई अरविंद कुमार ने छोटे भाई महेश कुमार को रास्ते में घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घटना के संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।