शेखपुरा।। वाहन दुर्घटना में कमी लाने को लेकर जिला परिवहन विभाग पूरी तरह चौकस है। इसी को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर जिले के तीनमुहानी, गिरिहिन्डा चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहो पर परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके लिए आमलोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ट्रिपल लोडिंग, ओवर टेक, गाड़ी चलाते समय मोबाईल और हेडफोन के प्रयोग पर अंकुश लगाने के साथ साथ धीमी गति से बाहन चलाने के प्रति जागरुक किया गया। प्रायः देखा जाता है कि दुर्भाग्यवश होने वाले वाहन दुर्घटना में वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नही करने से वाहन चालक गंभीर रुप से प्रभावित होते हैं। परिवहन विभाग चाहता है कि आमलोगों में जागरुकता हो कि वे यातायात के नियमों का पालन करें । इसके लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान के साथ-साथ यातायात के नियमों का अनुपालन नही करने की स्थिति में जुर्माना भी बसूल किया जाता है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएँ अनियंत्रित गति से वाहन चलाने, ओवर टेक करने, वाहन चलाते बक्त मोबाईल फोन अथवा हेडफोन के प्रयोग के कारण होते हैं। इसके प्रति हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होने सभी दुपहिया अथवा चार पहिया वाहन चालकों से अपील किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें। आप यातायात के नियमों का पालन करते हुए परिवहन विभाग को सहयोग करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनायें।