घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के ओरैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 77.726 लाख की लागत से बनाए गए सड़क का शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने उद्घाटन किया।यह सङक माफो पंचायत के ओरैया गांव में ओरैया मोङ महादलित टोला से चौहान टोला तक जानेवाली सड़क है। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी जर्जर सङकों का निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं। खासकर ओरैया महादलित टोला की सङके वर्षों से उपेक्षित रहा है। इसके लिए मैंने सदन में कई बार आवाज उठाया हूं। तब जाके यह संभव हुआ है। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विजय सम्राट ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता गांव में अच्छी सङक हो साथ हीं गांव की सभी सङके मुख्य पथ से जुड़ा हुआ हो।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।