चेवाङा प्रखंड के चार नवनिर्मित सङकों का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 योजना के तहत चेवाङा प्रखंड के बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा तक,लोहान- लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक,करंडे पथ से कपासी गांव एवं शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक बनी सड़क का उद्घाटन शनिवार को शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने किया। इस मौके पर विधायक को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार जनता की समस्या से रूबरू होकर उसका निदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। कुछ ऐसी समस्या है जो हम तक पहुंच नहीं पाती है इस वजह से समय रहते उसका निदान नहीं हो पता है। विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच जो भी छोटी बड़ी समस्या हो उससे हमें तुरंत अवगत कराएं ताकि हम उसका निदान समय रहते कर सकें। विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे और जनता की हर एक छोटी बड़ी समस्या का हम समय से पहले निदान कर सकें। आप लोग हमें विधायक नहीं अपना सेवक समझे हम हर पल आपके सुख और दुख में साथ हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा गांव तक 117.91 लाख,लोहान लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक 104.564 लाख,करंडे पथ से कपासी गांव तक 75.864 तथा शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक 777.44 लाख की लागत से की गई है। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विमल कुमार, कनीय अभियंता पंकज कुमार, राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ,संजय कुमार गोप, गंगा कुमार यादव , लट्टू यादव , शालिग्राम यादव, अनिल सिंह रामदास सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शम्भू यादव, सोनू साव जी, संतोष यादव, सतपाल यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव, प्रमुख चेवाड़ा श्रीमती इंदू देवी, जनार्दन यादव, अजय सिंह , रामजनम पासवान , रामचंद्र सिंह , मुखिया करंडे लक्ष्मी देवी, मुखिया छठियारा मनोज यादव, अशोक सिंह, राजेश यादव, विलास यादव, मुखिया लहना भारत यादव, नीरज सिंह सहित कई लोग शामिल थे।