सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। काली पूजा के मौके पर श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी पूजा न्यू युवा स्टार दल कोयला के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता बढ़ती है और अध्यात्मिक उर्जा में वृद्धि होती है। उन्होंने लोगों को शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने का अपील की। विधायक ने कहा कि पर्व व उत्सव लोगों में उत्साह का संचार भरता है।जिसे प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए। इसके पूर्व पूजासमिति ने मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजद नेता हीरा साव, सोनू साव, शंभू यादव समेत पूजा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।