चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के समक्ष स्थल का किया गया निरीक्षण जिले के बरिये अधिकारी थे मौजूद .इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को छठियारा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के समीप ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी विभाग के जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे एवं मौजूद रहेंगे.जिसमें न केवल विभागीय अधिकारी आम ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विभागीय योजनाओं और कार्यों को लेकर ग्रामीणों को जानकारी देंगे, बल्कि जन संवाद के दौरान उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण भी करेंगे तथा संवाद के जरिए क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर आमजन से फीडबैक लेंगे. इस दौरान छठीयारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार, एडीएम, एसडीएम ,डीपीआरओ इत्यादि अधिकारी मौजूद थे। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।