प्रखंड मुख्यालय अरियरी , स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में एनएचएम के तहत संविदा पर कार्यरत ए एन एम आर, आयुष चिकित्सक,बीपीएम,बीसीएम समेत अन्य सभी संविदा कर्मियों का एक्सिस बैंक के द्वारा सैलरी अकाउंट खोला गया। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कल 28 संविदा कर्मियों का खाता खोला जाना है जिसमें मंगलवार के दिन लगभग 18 लोगों का खाता खोला गया है। इस संबंध में मौके पर मौजूद बैंककसर्मियों ने बताया कि संविदा कर्मियों के सैलरी अकाउंट खुल जाने के बाद सभी लोगों का मानदेय का भुगतान उक्त अकाउंट पर ही आएगा और राज्य स्वास्थ्य समिति के करार के अनुसार सभी एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मियों को भविष्य में दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य बीमा सुमित अनेक कई सुविधाओं का लाभ संविदा कर्मियों व उनके आश्रितों को दिया जाएगा। इसके लिए संविदा कर्मियों को कुछ राशि का भुगतान भी करना होगा।