शेखपुरा।। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार में पानी गिराने को लेकर हुई विवाद में एक दूकानदार ने दूसरे दूकानदार पर लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल दूकानदार की पहचान बुधौली बाजार स्थित सांई ज्वेलर्स के संचालक रौशन कुमार और उसके साला जितेन्द्र कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध पीङित रौशन कुमार ने बताया कि पिछले छह माह से हमारे दूकान के पास नल-जल का पाइप लिकेज है। जिससे पानी रोड पर गिरते रहता है। इसी को लेकर हमारे बगल में मनिहारी दूकान चलाने वाले पिंटू गोस्वामी बार बार गाली गलौज करते रहता है। सोमवार की सुबह भी हम जैसे हीं दूकान खोल कर बैठे थे कि तभी पिंटू गोस्वामी गाली गलौज करने लगा। जब हम इसका विरोध किये तो वह मारपीट करने लगा। जहां हमारे साला बीच बचाव करने आये तो दूकान से रड निकाल कर उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में उनके माथे और शरीर पर कई बार मार दिया। जिससे हम और हमारे शाला गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं पीङित परिजनों के द्वारा 112 पर नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पीङित परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी दूकानदार हमेशा सुलेशन व गांजा के नशे में रहता है।