स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले जागरुकता अभियान का चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा से किया गया। इस अभियान के तहत वार्ड स्तर पर व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जन-समुदाय को कचरा मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता कर्मियों द्वारा सूखा कचरा गीला कचरा के रख-रखाव एवं समुचित निपटान के बारे में ग्राम-पंचायत स्तर पर जानकारी दी जाएगी।निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आई॰सी॰डी॰एस॰, जीविका सहित सभी प्रखंड पदाधिकारी एवं सभी पंचायती राज पदाधिकारी को तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश के अनुसार ग्राम-पंचायतों में इसका संचालन करने एवं किये गये गतिविधियों और कार्यक्रमों से अवगत कराने को कहा गया है।उक्त सभी कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में किया जाएगा। मालूम हो कि इस अभियान के लिए इस वर्ष का विषय ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ निर्धारित किया गया है जिसके तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन-जागरुकता कार्यक्रम, गाँव एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दीवार चित्रण, स्वच्छता चौपाल, आदि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।