विश्व वन्यजीव दिवस जिसे आप वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के नाम से भी जानते है हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है की लोग ग्रह के जीवों और वनस्पतियों को होने वाले खतरों के बारे में जागरूक हो इतना ही नहीं धरती पर वन्य जीवों की उपस्थिति की सराहना करने और वैश्विक स्तर पर जंगली जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य या दिवस मनाया जाता है.विश्व वन्यजीव दिवस के उद्देश्य को पूरा करने के लिए है हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है जिससे लोगो में इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता को बढ़ावा मिले . हर वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 का विश्व वन्यजीव दिवस का थीम है " लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज" है। "तो आइये इस दिवस पर हम सभी संकल्प ले और वन्यजीवों के सभी प्रजातियों और वनस्पतियों के संरक्षण में अपना योगदान दे।
कोसी नदी के कछार में भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव के वार्ड नंबर आठ में रविवार 28 जनवरी को लोगों ने एक विशाल का अजगर को पकड़ा है। अजगर लोगों के घर के तरफ बढ़ रहा था उसी समय किसी की नजर उसे पर पड़ी और दो लोगों ने उसे घर दबोचा है। कहा जा रहा है कि अजगर यदि लोगों के घरों में जाता तो कुछ नुकसान हो सकता था लेकिन समय रहते लोगों ने बचा लिया और अजगर को कब्जे में ले लिया। लोगों का कहना है कि यह अजगर कोसी नदी के किनारे से गांव तक पहुंचा है। अजगर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे हैं।