अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी विषय की पुस्तक पढ़ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने ई लाट्स एप से सरकारी स्कूलों के किताबों को भी डिजिटल किया है। 12वीं कक्षा तक की सभी पुस्तकों को आनलाइन कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों के बच्चे क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी चैप्टर को आनलाइन पढ़ सकते हैं। बिहार शिक्षा परियोजना एससीईआरटी ने सभी विषयों की किताबों को डिजिटल किया है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही किताब मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद बच्चे मोबाइल पर अपना पाठ आसानी से पढ़ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर ही ई लाट्स एप के लिए क्यूआर कोड का प्रचार करने का निर्देश दिया है।
जिले में 13 थानाध्यक्षों व तीन सर्किल इंस्पेक्टरों का पदस्थापन किया गया है। इनमें से कई ने अपना योगदान भी दे दिया है। नये पदस्थापन के अनुसार सदर थाना में इंस्पेक्टर अरुण कुमार का, राघोपुर थाना में इंस्पेक्टर नवीन कुमार का, भपटियाही थाना में इंस्पेक्टर किशोर कुमार का, वीरपुर थाना में इंस्पेक्टर राजकिशोर मंडल का, भीमपुर थाना में इंस्पेक्टर सियावर मंडल का, प्रतापगंज थाना में इंस्पेक्टर प्रमोद झा का, त्रिवेणीगंज थाना में इंस्पेक्टर राम सेवक रावत का, किसनपुर थाना में इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय का, निर्मली थाना में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार का, छातापुर थाना में इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार का, पिपरा थाना में इंस्पेक्टर संजय दास का, महिला थाना में इंस्पेक्टर अंजू तिवारी का तथा एसटी-एससी थाना में इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी का पदस्थापन थानाध्यक्ष के रूप में किया गया है। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में प्रशांत कुमार को सुपौल, अनुप्रिया को वीरपुर तथा राणा रणविजय सिंह को निर्मली में पदस्थापन किया गया है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों का स्थानान्तरण हुआ था, जिसके तहत दूसरे जिले के इंस्पेक्टरों का पदस्थापन इस जिले में तथा इस जिले के इंस्पेक्टरों का पदस्थापन अन्य जिलों में किया गया था।
कभी बाढ़ की विभीषिका तो कभी सुखाड़ की मार से परेशान जिले के किसानों के चेहरे अन्य सालों की अपेक्षा इस साल अधिक खिले हुए हैं। वजह इस साल प्रकृति ने किसानों का भरपूर साथ दिया है। जिससे रबी फसल इस साल खिली हुई है। गेहूं के साथ सरसों की फसल हरियाली के साथ पीले फूलों से लदी हुई है। जिसे देख किसान खुशी से झूम रहे हैं। किसानों का कहना है कि रबी मौसम में शामिल तेलहन इस बार पिछले कई वर्षो की अपेक्षा काफी अच्छी है। यदि आगे सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बार तेलहन की पैदावार पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ देगी। हालांकि पिछले कई दिनों से चल रही ठंड ने किसानों की चिता बढ़ा दी है। बावजूद किसान सरसों की हरियाली व पौधे में लगे फूल को देख गदगद हैं।
गांव चलो अभियान के तहत भाजपा बसंतपुर मंडल के तत्वावधान में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रतनपुर शक्ति केंद्र पुरानी बाजार रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने की। इस दौरान लोकसभा विस्तारक मनोज कुमार मेहता सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों के बारे में आम जनता को जानकारी दी जाएगी। पार्टी का हर कार्यकर्ता, हर नेता 24 घंटे एक गांव में रुकेगा। इसको लेकर एक कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में शामिल कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों की टीम गांव तथा पंचायत का चयन कर प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्वला योजना , नारी अस्मिता की रक्षा के लिए हर घर शौचालय योजना , कोरोना काल में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य संबंधी तमाम आपूर्ति , किसान सम्मान निधि , फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाएं लेकर जनता के द्वार पर पहुंचेंगे तथा उन्हें उन सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। इस मौके पर अरुण मिश्र, अरुण सिंह, राजीव कुमार मेहता, प्रदीप कुमार सिंह, शिवनारायण स्वर्णकार, राजेश्वर स्वर्णकार, मोहन मंडल, मदन साह, राजेंद्र मंडल, ब्रह्मदेव पासवान, पवन कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बसंतपुर शाखा के तत्वावधान में कन्या उच्च विद्यालय बीरपुर के प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया कामेश्वर सिंह ने की। इस दौरान परमानंदपुर तथा बनैलीपट्टी पंचायतों के विभिन्न वार्डों के 40 लाचार, वृद्ध, निःसहाय, विधवा को कंबल प्रदान किया गया। इस दौरान कामेश्वर सिंह कहा कि ठंड के मौसम में लाचार तथा निःसहाय लोगों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, अमरनाथ झा, सतीश प्रसाद सिंह, बालेश्वर सिंह, बीके राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जन आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण में रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता ने बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर, रतनपुर, भीमनगर, सातेनपट्टी आदि पंचायतों में लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही इन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। यात्रा के क्रम में वैद्यनाथ मेहता ने जगह जगह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुपौल लोकसभा के क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ जन-जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निदान पदाधिकारियों से मिलकर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें लोगों का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षो से सुपौल लोकसभा क्षेत्र के गांव गांव में जनसंपर्क जारी है। अब लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचकर जनता का समर्थन के साथ आशीर्वाद प्राप्त करने निकले हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
आगामी लोकसभा चुनाव के मदे नजर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निर्मली संजय कुमार ने अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायगढ़ भपटियाही श्वेता कार्यालय सहायक नित्यानंद भार्गव आवास पर्यवेक्षक अनमोल कुमार के साथ बुधवार को कोसी नदी से प्रभावित गांवों के मतदान सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत ढोली और सियानी गांव के मतदान केदो को देखा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कसी के गांव में मतदान केदो पर उपलब्ध संसाधन की विस्तृत जानकारी ली। इस दोनों उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 72 मतदान केंद्र संख्या 73 मतदान केंद्र संख्या 74 मतदान केंद्र संख्या 130 मतदान केंद्र संख्या 132 मतदान केंद्र संख्या 143 मतदान केंद्र संख्या 134 और मतदान केंद्र संख्या 141 का गहन निरीक्षण किया। मतदान केदो पर बिजली पानी के स्थिति का भी जायजा लिया और जहां बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां सौर ऊर्जा से संचालित बिजली उपलब्ध कराने की बातें कहीं।
बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे यौन हिंसा के बारे में।
लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 10 फरवरी से अगले 17 दिन तक जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सेंटर फार एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से सदर अस्पताल परिसर में एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डा. ललन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी मीडिया कर्मियों से मीडिया के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करने और सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। मीडिया कार्यशाला में डीआईओ डा. अजय कुमार झा, भीडीसीओ विपिन कुमार, पीसीआई के जिला कोार्डिनेटर प्रिंस कुमार, सीफार के स्टेट मीडिया कोार्डिनेटर अमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सिविल सर्जन ने बताया फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जिसे आमतौर पर हाथी पांव भी कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया के प्रमुख लक्षण हाथ और पैर या हाइड्रोसिल (अंडकोष) में सूजन का होना होता है। प्रारंभिक अवस्था में इसकी पुष्टि होने के बाद जरूरी दवा सेवन से इसे रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है। लोगों को फाइलेरिया के लिए जागरूक करने में मीडिया की सशक्त भूमिका होती है। जिला वेक्टर नियंत्रण रोग पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि लोगों को फाइलेरिया संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आशा व आंगनबाड़ी सेविका द्वारा लोगों को घर-घर जाकर अपनी उपस्थिति में डीइसी व अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। एमडीए कार्यक्रम के दौरान जिले के 13 लाख 99 हजार 216 लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी। अभियान जिले के सदर सुपौल, सदर अर्बन, किशनपुर, सरायगढ़, राघोपुर, त्रिवेणीगंज, निर्मली के 331 वार्ड में चलाया जाएगा। जिसमें 2-5 वर्ष के 1,25,933 बच्चे 5-15 वर्ष के 3,35,809 बच्चे तथा 15 वर्ष से ऊपर के 9,37,474 लोगों को दवा खिलाई जाएगी। जिसके लिए 736 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर टीम, 74 सुपरवाइजर लगाया गया है। उन्होंने बताया 02 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा सभी लोगों को दवा खिलाई जानी है। जिसके लिए 34 लाख 98 हजार 40 डीईसी तथा 13 लाख 99 हजार 216 अल्बेंडाजोल की दवा उपलब्ध कराई गई है।
लोकसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर तैयारी चल रही है। वहीं शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में मतदान हो इसके लिए संबंधितों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जा रही है। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीडीओ रीतेष कुमार सिंह एवं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक कई निर्देश दिए। जिसके बाद एसडीएम ने बीडीओ व थानाध्यक्ष के साथ कई मतदान केंद्रों पर जाकर भवन व देय सुविधाओं की पड़ताल की। इस क्रम में एसडीएम लालगंज पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परियाही गैडा धार से पश्चिम स्थित मतदान केंद्र संख्या 203 एवं 204 पर पहूंचे और और विद्यालय के एचएम संतोष कुमार एवं बीएलओ से आवश्यक जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने भवन, शौचालय, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। विद्यालय परिसर में नल-जल योजना के तहत लगे सभी नल सूखे पडे़ देखकर एचएम से इस बाबत जानकारी ली। वहीं पीएचडी को सुचित कर इसे दुरूस्त करवाने का बीडीओ को निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षित कर चुनाव कार्य में लगाया गया है। बूथ का नजरी नक्शा व मतदान केंद्र की भौतिक स्थिति का प्रतिवेदन सेक्टर पदाधिकारियों ने दे दिया है। प्रतिवेदन के आलोक में सभी व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है। बताया कि अधिक से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए प्रेरित व जागरूक करने के निर्देश दिये गए हैं। वहीं भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में मतदान हो इसके लिए पुलिस की जिम्मेवारी तय है। थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत बूथों को सूचिबद्ध कर उसका सत्यापन करने को कहा गया है।