जिले में विभिन्न जगहों पर आज यानि बुधवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। खासकर, शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। पूजा-पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है। इनमें प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद स्थापित किया गया। मध्य विद्यालय राघोपुर, यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही, ललित बालिका विद्यापीठ गणपतगंज सहित कई अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यादाहिनी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की जा रही है। छात्र अंशु कुमार, रिया कुमारी, आदित्य कुमार, कृष्ण कुमार, बलराम कुमार, कार्तिक कुमार, महेश कुमार, आलोक कुमार आदि ने बताया कि वह हर साल प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा मनाते हैं। इसको लेकर 15 दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं। इधर, जिले के पिपरा, निर्मली, प्रतापगंज, त्रिवेणीगंज, सरायगढ़, कुनौली, किशनपुर, सदर बाजार, छातापुर, बलुआ बाजार, करजाइन बाजार, वीरपुर, भीमनगर आदि जगहों पर धूमधाम से उत्साहपूर्वक सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है।