राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बसंतपुर शाखा के तत्वावधान में कन्या उच्च विद्यालय बीरपुर के प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया कामेश्वर सिंह ने की। इस दौरान परमानंदपुर तथा बनैलीपट्टी पंचायतों के विभिन्न वार्डों के 40 लाचार, वृद्ध, निःसहाय, विधवा को कंबल प्रदान किया गया। इस दौरान कामेश्वर सिंह कहा कि ठंड के मौसम में लाचार तथा निःसहाय लोगों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, अमरनाथ झा, सतीश प्रसाद सिंह, बालेश्वर सिंह, बीके राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।