आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जन आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण में रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता ने बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर, रतनपुर, भीमनगर, सातेनपट्टी आदि पंचायतों में लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही इन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। यात्रा के क्रम में वैद्यनाथ मेहता ने जगह जगह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुपौल लोकसभा के क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ जन-जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निदान पदाधिकारियों से मिलकर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें लोगों का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षो से सुपौल लोकसभा क्षेत्र के गांव गांव में जनसंपर्क जारी है। अब लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचकर जनता का समर्थन के साथ आशीर्वाद प्राप्त करने निकले हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।