सिमराही बाजार के रामनगर रोड स्थित प्रिया पॉली एंड इमरजेंसी केयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं शंकर झा बाबा ने फीता काट कर किया। प्रिया पॉली क्लिनिक के व्यवस्थापक सजल झा ने बताया कि सिमराही बाजार में पहली बार भव्य तरीके के साथ प्रिया इमरजेंसी केयर, प्रिया पॉली क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाएगा। इमरजेंसी मरीज का भी इलाज डॉ .नीरज कुमार के द्वारा किया जाएगा। इस क्लिनिक के खुलने से अब मरीजों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सभी सुविधाएं यहां मिलेंगी। मरीजों के लिए 24 घंटे इमरजेंसी की सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि डॉ. नीरज कुमार निरंतर पांच वर्ष तक अपना योगदान पटना के आईजीएमएस में भी दिए हैं। 4 फरवरी से सिमराही बाजार के रामनगर रोड में प्रिया पॉली इमरजेंसी क्लिनिक में सेवा बहाल होने के बाद क्षेत्र के मरीजों के इलाज में वो तत्पर रहेंगे।