बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के शिवनगर- रानीगंज चौक स्थित बजरंगबली मंदिर पर आयोजित नवाह अष्टयाम संकीर्तन व महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 51 कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर से निकलकर कोसी नदी से कलश भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जयकारे से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि नवाह अष्टयाम संकीर्तन एवं महायज्ञ नौ दिनों तक चलेंगे। समाज में सुख व शान्ति तथा सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा की भावना से यह आयोजन किया गया है । साथ ही समाज में भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामदेव यादव, कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव, शोभनन्द कुमार, हृदय नारायण यादव, राजेंद्र यादव, देवनारायण मंडल, अनिल कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, रमेश यादव, गोपाल कुमार, रामचंद्र यादव, संतोष कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, विपिन कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, शम्भू यादव, अजय सहित ग्रामीण जुटे हुए हैं।