बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत में गम्हरिया उपशाखा नहर में बने पुल की दशा दयनीय हो गई हैं। पुल की रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है, जिसके चलते आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते ही रहते हैं। ढाढा- विशनपुर पथ में रतनपुर पुरानी बाजार को जोड़ने वाले गम्हरिया उपशाखा नहर में बने पुल की दोनों ओर से टूटी रेलिंग राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। पुल के बगल में ही सरकारी स्कूल होने के चलते स्कूल आने वाले कई बच्चे एवं मवेशी गिरकर घायल हो चुके हैं। साथ ही अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमे रहते हैं। बावजूद इसके पुल की रेलिंग ठीक करवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि इन पुलों से रोजाना बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों व लोगों की आवाजाही होती रहती है। लेकिन टूटी हुई रेलिंग ठीक करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।