उग्रतारा न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमील कुमार मिश्र ने विभागीय पदाधिकारी से बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत ढाढा-विशनपुर रोड की बद से बदतर हो गई हालत को सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व रतनपुर पुरानी बाज़ार से आगे शिलापट्ट लगाकर इस सड़क के निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन संवेदक के द्वारा इस सड़क में कहीं-कही मिट्टी बिछाकर काम छोड़ दिया गया है। विगत कई माह से काम बंद रहने से लोगों में अब आक्रोश भी पनपने लगा है। यह सड़क तीन प्रखंडों के कई पंचायतों को जोड़ती है। इसलिए जनहित में अविलम्ब इस ओर पहल करते हुए इस सड़क के निर्माण की जाए। साथ ही श्री मिश्र ने बताया कि उनके प्रयास से कुछ वर्ष पूर्व इस सड़क की मरम्मत की गई थी। लेकिन अब सड़क बिल्कुल ही जर्जर हो चुकी है।