बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में बुजुर्गों के लिए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के तहत आयोजित शिविर का शुभारम्भ अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, उपाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, सचिव कंचन देवी, वयोवृद्ध कमल नारायण सिंह, नुनुलाल पासवान आदि ने फीता काटकर किया। शिविर में आंख, हड्डी, जेनरल फिजिसियन, फिजियो सहित अन्य बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के प्रतापगंज, राघोपुर, बसन्तपुर एवं छातापुर के नौ पंचायतों के बुजुर्गों की जांचकर निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीकांत सिंकर, डॉ. एम रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबाना यासमीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नवल किशोर ने बुजुर्गों मरीजों की जांच की। संस्था के पदाधिकारी शिवचरण तोमर ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से संबंधित 300 से अधिक बुजुर्ग मरीज की जांचकर दवाई दी गई। साथ ही आंख से संबंधित मरीजों की जांचकर जिन्हें चश्मा की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के संचालन में जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, प्रकाश कुमार, रूपेश कुमार मंडल, दिनेश ठाकुर, रूपेश कुमार मेहता, मो., हाशिम, पंकज मेहता, रामजी, विशंभर लाल दास , दिनेश शर्मा, शत्रुघ्न सिंह आदि का सहयोग रहा।