वीरपुर से बिहपुर के बीच एनएच 106 पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज राघोपुर का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण यहां पिछले नौ सालों में निर्माण कार्य अबतक महज 30 फ़ीसदी तक ही पूरा किया जा सका है। रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण यहां के बाजारों पर बड़ा फर्क पड़ा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आरओबी निर्माण कार्य चलने के कारण लोगों को आवाजाही में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क पर हिचकोले मारते वाहन चालक गुजरते हैं। दो पहिया वाहन चालकों का गिरकर चोटिल होना आम बात रह गई है। वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है। लोगों ने डीएम कौशल कुमार से जल्द जांच कर आरओबी निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की।