मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय भलनी एवं बीएल इंटर स्कूल मुरलीगंज में मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया... कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा, सदर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया... इस अवसर पर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी के लिए मधेपुरा जिले भर में मधेपुरा मंथन ,शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है....यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक जिले के सभी 181 उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होगी...इसके तहत वर्ग 09 से वर्ग 12 तक के सभी छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया जा रहा है... साथ ही उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है...बच्चों के बेहतर भविष्य, स्वरोजगार, नियोजन एवं शैक्षिक अभिवृद्धि के बारे में चर्चा करते हुए अन्य विभिन्न विभागों की संचालित योजनाएं के बारे में भी बताया जा रहा है... शिक्षा संवाद कार्यकम अंतर्गत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी सुझाव, प्रतिकिया एवं शिकायत प्राप्त की जा रही है... जिसका संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादन किया जाएगा...इस दौरान मधेपुरा डीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाते हुए जिले में एक अच्छा शैक्षिक माहौल बनाना है... एक दिन में कम से कम 30 विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा...उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सुदूर क्षेत्रों में विद्यालय जाकर शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं...
भारत सरकार के युवा, कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में यातायात थाना अध्यक्ष सियावर मंडल ने स्वयंसेवकों को यातायात जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने स्वयं सेवकों को सड़क सुरक्षा के लिए नियम की जानकारी दी।साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा।
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीसर में केक काट डीएसएस का दसवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसएस जिला अध्यक्ष आशीष आदर्श ने किया। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज हमें हमारे संरक्षक तेज प्रताप यादव पर गर्व हो रहा है। उन्होंने डीएसएस की स्थापना आज के ही दिन किया। उनका मकसद है कि समाज में भाईचारा कायम हो। सभी धर्म एक साथ मिलकर कर समाज के हित में काम करते हुए डीएसएस को आगे बढ़ाते रहना है। डीएसएस स्थापना दिवस के मौके पर ग़रीब असहाय लोगों के बीच ठंड के बीच हमलोगों ने कंबल वितरण किया।
आज दिन के 12:00 बजे नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानपरिषद् हरी सहनी मधेपुरा के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पहुंच रहे हैं। नेता प्रति पक्ष हरि सहनी सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर मंदिर प्रांगण में दिन के 12:00 बजे साफ-सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इसके बाद वो जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की तिथि जारी कर दी है। तीसरी चयन सूची के आधार पर 16 से 23 जनवरी तक चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। नोडल पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची जल्द ही UMIS पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। तीसरी चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राएं 16 से 23 जनवरी तक आवंटित विभाग और महाविद्यालय में अपना नामांकन करवा सकते हैं।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधेपुरा के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर शहर के सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर में शहरवासियों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। 22 जनवरी को शहर में भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकालने, शहर में भगवा ध्वज लगाने, सभी मंदिरों को सजाने एवं उसमें भजन कीर्तन का आयोजन करवाने निर्णय लिया गया। साथ ही प्रांगण रंगमंच द्वारा चयनित जगह पर गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति देने पर सहमति हुई।
वाहन चालक को किया जागरूक। सीट बैल्ट और हेलमेट पहने की दी गई सलाह।
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित गठबंधन दलों की बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने किया। कामरेड ललन कुमार यादव के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान राजद , कांग्रेस, जदयू, सीपीएम, भाकपा सहित अन्य विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगामी लोकसभा चुनाव में देश की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड फेंकने और इंडिया गठबंधन सरकार को लाने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद नूरी साहब ने कहा कि केंद की बीजेपी गठबंधन सरकार देश में जातिवाद को बढावा देने, साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने, हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत फैलाने का काम किया है। राजद के प्रदेश महिला अध्यक्ष विनिता भारती ने कहा कि केंद की मोदी सरकार ने देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन को मजबूत करने का काम भर किया है। राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिता देवी, सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव ने अपने अपने संबोधन में कहा कि धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाली मोदी सरकार ने देश को मंहगाई, भ्रष्टाचार, अफसरशाही के दलदल में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार के होने जा रही है लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूती के साथ आगे ले जाकर सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता देश में इंडिया गठबंधन सरकार लाने का काम करेंगे। भाकपा के केंद्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार ने देश को अंबानी अडानी के हाथों गिरवी रखने का काम कर जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि हर एक जनता के खाते में 15 लाख देने का वादा करने वाली मोदी सरकार 15 लाख तो नहीं दे सकी लेकिन हर एक नागरिक के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज जरूर डाल दिया है। उन्होंनेे कहा कि ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर विपक्षी दलों के नेताओंं को डराने धमकाने का काम मोदी सरकार जरूर कर रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने से विपक्ष एकता मजबूत हुई हैै और बीजेपी गठबंधन कमजोर हुई है। मजबूती के साथ विपक्षी दल इस बार के चुनाव में उतरेगी तो केंद्र से तानाशाही सरकार को हटाने में सफल होो पाएगी। बैठक में देवकृष्ण यादव, जदयू अध्यक्ष संजय कुमार गांधी कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुध्न भगत, राजद कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश रिंकू, राजद युवा अध्क्ष चंद्रकिशोर राम, वीरेंद्र प्रसाद यादव सीपीआईएम के कृष्ण कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, कामरेड अनमोल यादव , चंदेश्वरी रजक ,राजकिशोर सरदार ,परमेश्वर यादव, विनोद यादव, विवेकानंद यादव, ब्रजमोहन यादव, विशेश्वर यादव, शेर सिंह, मो0 रब्बान, विरु यादव समेत सैकडों इंडिया गठबंधन दलों केे कार्यकर्ता मौजूद थे।
मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र से मद्य निषेध विभाग ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कट्टा और 2 कारतूस बरामद हुए। मद्य निषेध अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार दोनों युवक को भर्राही ओपी पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम भर्राही ओपी क्षेत्र के नेहालपट्टी चौक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ उत्पाद टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए मधेपुरा मंथन शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसको लेकर कला भवन में डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, बीईओ, एसडीएम एवं जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि यह कार्यक्रम 15 से 20 जनवरी तक जिले के सभी 181 उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होगी।