शौचालय और लड़कियों की पढ़ाई लिखाई पर असर पर मेरा मानना है कि स्कूल में लड़कियों के लिए शौचालय बहुत ही जरूरी है लड़कियों के स्कूल आने और ना आने पर इसका प्रभाव जरूर पड़ता है स्कूल में शौचालय नहीं होने से लड़कियां स्कूल जाने से कतराती है जहां तक मेरे क्षेत्र के स्कूल की बात है तो वहां शौचालय तो है लेकिन उसका समुचित रखरखाव नहीं होने के कारण उसका उपयोग करना मुश्किल ही नहीं बा मुश्किल हो जाता है मेरा मानना है कि शौचालय रखरखाव में स्कूल प्रशासन के साथ जनता को भी बराबर रूप से ध्यान देना चाहिए शौचालय को गंदा नहीं करना चाहिए स्कूल और शौचालय हमारा सार्वजनिक संपत्ति है इससे रखरखाव में हमें पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए जिससे स्कूल आने वाली बच्चियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े और वह खुशी-खुशी स्कूल आए जिससे उनको बीच में पढ़ाई छोड़ने की प्रतिशत में कमी आएगी।