प्राप्त जानकारी अनुसार इन्टर परीक्षा काँपियों की जाँच जिले के चार केन्द्रों पर शुरू हो चुकी है। इन्टर बाद मैट्रिक परीक्षा काँपी की जाँच शुरु हो जायेगी। जहाँ सीसीटीवी की निगरानी है। काँपियों की जाँच के लिए करीब 700 सौ प्रधान व सहायक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति और 22 सेट कम्प्यूटर भी लगाये गये है। विभाग द्वारा यह प्रयास है कि मार्च महिना मे ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दी जाय।