आगामी लोक सभा चुनाव के लिए जिले के नौ विस के कुल 2705 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों पर मतदान कर्मियों, पदा. सहित सुरक्षाकर्मियों के लिए करीब 3200 वाहनों की जरूरत होगी। जिसकी व्यवस्था/तैयारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय काम करना शुरु कर दी है.
