खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, प.बंगाल और अन्य राज्यों में भी बड़े धूमधाम से दुर्गा पूजन हेतु किमती मूर्ति, पंडाल,लाईट व सजावट की व्यवस्था हुई है सभी श्रद्धालु भक्त जन पिछले दिनो से पूजा-पाठ में लीन है आज कुआँरी कन्याओं की पूजन के साथ नवमी की विधि पूर्वक पूजा की गई.