Transcript Unavailable.
हैलो मैं संगीत देवी आशा बोल रही हूँ दस फरवरी फाईलेरिया अभियान की शुरुआत होना है उसके लिए माईक्रोप्लान बना रही हूँ
मैं शोभा देवी आशा संकुल बैठक मे फाईलेरिया अभियान के लिए प्लान बना रही हूँ मैं आपको धन्यवाद देती हूँ ।
मैं गीता देवी गाँव जमुनिया और प्रखंड गौनाहा से बात कर रहा हूँ । मैं कमजोर बच्चे के बारे में बताने जा रहा हूँ । समय से पहले पैदा होने वाले 2 कि . ग्रा . या 2 कि . ग्रा . से कम वजन के शिशु अच्छी तरह से स्तनपान नहीं कर सकते हैं । उसे कमजोर बच्चा कहेंगे.
पंचायत जमुनिया पोषक क्षेत्र भवानीपुर फलेरिया दावे के बारे में बता रही हूँ कि किस उम्र के कितना गोली खायेंगे जैसे - दो से पांच साल के लिए एक गोली, छह से चौदह साल के लिए दो गोली , पंद्रह से ऊपर के लिए पूरी तीन गोलियां , साथ अल्बेंडाजोल भी लेना है ....धन्यवाद.
मैं रामावती देवी पंचायत जमुनिया घर बेदौली फलेरिया के बारे में बताना चाहता हूं । दो साल से अधिक उम्र के लोगों को ही यह दवा खाना है और दो साल से कम उम्र, गंभीर रुप से बीमार और गर्भवती महिला को यह दवा नही खिलाना है.... धन्यवाद.
मैं निर्मला देवी बोल रही हूँ गाँव बेदौली पोस्ट जमुनिया पंचायत जमुनिया ब्लॉक गौनाहा जिला पश्चिम चंपारण फायलेरिया की बात करें तो मुख्य रूप हाथीपाँव इसकी पहचान है ; दूसरा यह है कि पुरुषों को हाइड्रोसिल और महिलाओं के स्तन भारी होती है ।
मैं दीपमाला देवी हूँ , जो पचगछिया गाँव, पंचायत जमुनिया की स्थायी निवासी हूँ। आगामी दस फरवरी से फायलेरिया पखवाड़ा का आयोजन होना जिसकी तैयारी चल रही है.
Transcript Unavailable.
सभी श्रोताओं को नमस्कार , मैं भंगा पंचायत से अंजली कुमारी हूं , नींद का नींद से गहरा संबंध है , बच्चों के लिए नींद आवश्यक है , सोते समय हृदय गति और श्वसन धीमा हो जाता है , इससे मस्तिष्क में कम रक्त जमा होता है ।