जिले के थरूहट क्षेत्र गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी में आकर्षक व भव्य तीन दिवसीय(01 - 03 मार्च) इस्तमा का आयोजन का शुभारंभ। इस्तमा में देश के जाने-माने संदेश वाचक पहूँचे हुए है और तदात में दुर-दराज से खासकर मुस्लिम धर्मावलंबी महिला, पुरुष और बच्चे पहुँचे हुए है। यहाँ आगन्तुकों के खाने-पीने-रहने का निशुल्क व बेहतर व्यवस्था होने की भी खबर मिली है।