मैं अंजली कुमारी भंगहा पंचायत थाना भंगहा, ब्लॉक मैनाटाँड से हूँ । मैं सी.एन.आर.पी. पद पर जीविका परियोजना के दीदीयों के साथ काम करती हूँ । मैं स्वास्थ्य की बात करता हूँ। मै टिटनेस के बारे में जानकारी दे रही हूँ। टिटनस के वायरस धूल , गोबर , मैल में होते हैं । जब शरीर में घाव होता है , तो टिटनस घाव के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं ।