चम्पारण थरुहट मैं अजय कुमार माझी बोल रहा हूँ । मेरा घर रामपुर है । मैं मुखड़ जाति से हूँ । मेरे पास घर में रहने के लिए पैसे नहीं हैं । घर नहीं मिल पा रहा है , सरकार से घर बनाने की योजना नहीं मिल पा रही है जैसे इंदिरावास बन चुका है , प्रधानमंत्री का आवास बन चुका है । यह उदारतापूर्ण होगा , इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि मुझे जून में प्रधानमंत्री के पास घर बनाने के लिए जाना चाहिए । यह कि मेरे पास पक्का घर नहीं है , मुझे बहुत परेशानी हो रही है । रहने के लिए धन्यवाद । मैं एक प्रबल जाति से हूँ । कृपया सरकार को मेरी नीति सुनने दें ।