सभी श्रोताओं को नमस्कार शिशुवा ताजपुर से अंजलि कुमारी । मैं बाल मनोविज्ञान के बारे में कुछ बात कर रही हूँ । बाल मनोविज्ञान एक व्यावहारिक विज्ञान है । अनेक व्याख्याएँ की गई हैं । डनविन ने मनोविज्ञान को पशु व्यवहार का विज्ञान कहा । गुडवर्थ ने इसे पर्यावरण के संबंध में व्यक्ति का विज्ञान कहा । क्रियाओं से संबंधित विज्ञान को मनोविज्ञान कहा जाता है । जेम्स डेवर ने मनोविज्ञान को जानवरों के मानसिक और शारीरिक व्यवहार के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया है ।