जिले के गौनाहा प्रखंड स्थित शेरवा मस्जिदवा खेल मैदान में प्रतिवर्ष की भाँति आज जनवरी को याद करते हुए थारु महोत्सव बड़े ही धूमधाम व रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजन शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई. भारत सरकार ने 08 जनवरी 2003 को थारु जाति को पूर्णतः जनजाति की दर्जा दिया था और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम होता रहा हैं