बिहार राज्य के चम्पारण थरुहट के गौनाहा के चमरी से बेबी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बच्चों को मोबाइल का लत अच्छा नहीं है।बच्चे मोबाइल में गेमिंग में फँस जाते है। अगर उन्हें मोबाइल नहीं दें तो वो जिद्द में लग जाते है। मोबाइल से इन्फेक्शन भी होता है इसीलिए बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए।