उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से रमेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाढ़ के कारण घाघरा नदी के किनारे रहने वाले गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं। लोग बाढ़ से काफी परेशान है,स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। पानी भर गया है, जिससे संसाधनों की आवाजाही बंद हो गई है और बच्चों को भी आने में परेशानी हो रही है। सरकार द्वारा कोई प्रावधान नहीं किया गया है।