उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से रमेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बारिश का मौसम है मगर मऊ जिला सूखे की चपेट में आ गया है। जब से धन की रोपाई हुई है तब से अच्छी बारिश नही हुई है। किसान लगातार पानी दे कर फसल को ज़िंदा रखे हुए हैं।उमस ज्यादा है और धुप भी बहुत तेज है। जबकि घाघरा नदी वहाँ है। वहीं घाघरा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। नदी के आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। ग्रामीण दूसरे जगह पलायन कर रहे हैं बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कई स्थानों पर सड़कें भी टूट गई हैं। पानी आने के कारण उन गांवों में वाहन नहीं जा पा रहे हैं।