जनपद मऊ में हमारा आगन हमारा बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस . डी . एम . मधुबन अवधेश कुमार अवधेश कुमार चौहान और बी . डी . ओ . फतेहपुर मंदराव दिवाकर सिंह थे । कार्यक्रम में बालभटिका और परिषद के प्रत्येक प्रखंड के पैंसठ मेधावी बच्चों को एन . आई . पी . यू . एल . प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । विभिन्न विद्यालयों के उन्नीस शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है