रमजान का महीना शुरू हो गया है । साथियों , यह मुसलमान भाइयों के लिए बहुत ही पवित्र महीना है । इसे देखते हुए पुलिस और सी . आर . पी . एफ . के जवानों ने मऊ में फ्लैग मार्च किया । रमजान और लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी । इस अवसर पर कोटी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में एस . एच . ओ . प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और सी . आर . पी . एफ . के जवानों ने चौक के पूरे नहर और तकिया बाजार का दौरा किया । धरम हाट गेट चौक महामदाबाद रोड से अन्त मोहल्ला होते हुए सरहानिया रोड बरहलगंज पुलिस स्टेशन तक और हमारे क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ जवान की इस कार्रवाई से उनकी सुरक्षा की भरपाई की ।