किसान ने स्वदेशी रूप से तैयार सेम की खेती शुरू की , मऊ के रामलेश मौर्य सेम की खेती करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं । तहसील के बकरी खोज के निवासी रामलेश मोन का कहना है कि उन्होंने एक एकड़ में सेम की खेती की है । बागवानी विभाग से बीज उपलब्ध कराए ।गए हैं और साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है , तब से वे लगातार इसकी खेती कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ।