अंबेडकर गांव जाने वाली सड़क की हालत खराब है । जानकारी के अनुसार , जिले के मऊ बदरम प्रखंड के अंतर्गत सराय सुदनी शिजिलपुर है । अम्बेडकर जैम लिंक रोड जगह - जगह टूटी हुई है और गिट्टी टूटने लगी है । ढाई किलोमीटर लंबा लिंक रोड बहुत खराब है । आवागमन बेहद मुश्किल है । 95 में , बी . एस . पी . सरकार ने राज्य भर में अम्बेडकर के राम संपर्कों का चयन किया । इन स्मारकों का निर्माण उस समय किया गया था , जर्जर होने के बावजूद अब तक इसकी ठीक से मरम्मत नहीं की जा सकी है । कर बहुत अधिक है और राहगीरों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । लोगों ने निर्माण के बारे में अधिकारियों से भी शिकायत की ।