उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मऊ से मोहम्मदाबाद - गोहना राजमार्ग पर कचरे का ढेर जनपदमऊ ग्राम पंचायत के बालगांव विकास खंड में स्थित है । भूपौरा में घोसी - मोहम्मदाबाद - गोना मुख्य राजमार्ग बढ़ती बदबू के कारण कचरे और कचरे के ढेर से भरा हुआ है । आस - पास रहने वाले राहगीरों और ग्रामीणों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिन्हें कोई स्वीकार नहीं करता है । इससे क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है क्योंकि इसकी गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका है ।