पाँच बसों के संचालक न पहुँचने के कारण यात्री भटकते रहे । राजस्व का नुकसान हो रहा है । परिचालकों की कमी के कारण कई मार्गों पर बसें नहीं चल रही हैं , जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है । शनिवार को सुबह 8 बजे तक पांच संचालक नहीं आए । रोडवेज परिसर में लंबे समय तक यात्री बसों का इंतजार करते हुए पांच बसों को अचानक रद्द करना पड़ा ।