शनिवार को अमृत सरोवर का उद्घाटन राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया । दो हजार तेइस अप्रैल में शुरू हुआ तालाब अब झील की तरह विकसित हो गया है । चार हजार दो वर्ग मीटर में फैला यह तालाब मधुबन कटघर संघ है । मधुबन की शहीद भूमि के दूध पुत्रों को सलामी देते हुए के . के . के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया । ग्राम सभा लखनऊ में पहुंचने पर राज्य मंत्री का गांव की महिलाओं ने स्वागत किया । राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि सरोवर योजना इस योजना के तहत पूरे देश में तालाबों और तालाबों का कायाकल्प किया जा रहा है । ग्राम प्रधान आनंद कुमार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब यह गाँव के लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वे इस सुंदरता को बनाएँ और तालाब को गंदा न करें । ग्राम प्रधान और बी . डी . ओ . को तालाब के चारों ओर और अधिक पेड़ लगाने और प्लेटफार्मों का निर्माण करने का निर्देश दिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर मंडाव रमेश कुमार सिंह ने कहा कि ब्लॉक में प्रस्तावित अमृत