मऊ में महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित हजारों लोगों के साथ शिव बारात निकाली गई । भोलानाथ की बारात निकाली गई । हर साल की तरह इस साल भी शिव बारात को पारंपरिक तरीके से बड़ी धूमधाम और प्रदर्शन के साथ निकाला गया । शहर के शीतला माता धाम से निकाली गई शिव बारात के साथ हजारों श्रद्धालु नाचते हुए देखे गए । सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । पर्याप्त पुलिस बल प्रत्येक भक्त के साथ आगे बढ़ रहा था । हिंदी कॉलोनी बाल निकेतन शहरदपुरा आजमगढ़ टीरा मुंशीपुरा बड़ी कमरिया और माता पोखरा शीतलधाम वापस पहुंचेंगे , इस दौरान जगह - जगह फूलों की बौछार के साथ भक्तों का स्वागत किया जा रहा था ।