जानकारी के अनुसार , कटान पीड़ितों की चौदह बस्तियों की दुर्दशा जनपदमऊ में मधुबन के उत्तरी छोर पर घाघरा नदी के तट पर धर्मपुर बिसीमपुर की है । प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर तीन सौ कतान कीर्तनों को भूमि आवंटित की गई और चौदह बस्तियों को बसाया गया लेकिन उन बस्तियों में विकास हुआ । जमीन के अभाव में चार साल बाद भी जमीनी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकीं , जिससे वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।