भाजपा ने यूपी की घोसी सीट के लिए एनडीए उम्मीदवार की घोषणा की । अरविंद राजभर ने गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा की दो हजार में से इस सीट के सुभम के अक्षय कुमार राजावत ने चुनाव लड़ा , उन्हें बावन हजार बयालीस वोट मिले और वे दो हजार उन्नीसवीं लोकसभा सीट से पांचवें नंबर पर थे । सुभा ने सपा के महेंद्र राजभर का चुनाव लड़ा , वह उनतीस हजार आठ सौ सात सीटों पर तीसरे स्थान पर थे । इस बार लोकसभा चुनाव में राजभर फिर से मैदान में उतरे हैं ।