सड़क पर हैंड पंप का पानी बह रहा है । ग्राम पंचायत चंद्रपार में जल निकासी की कमी के कारण कई घरों का नाली का पानी पीच रोड पर बह रहा है , जिससे सड़क का रखरखाव नहीं हो पा रहा है । यात्री , मोटरसाइकिल सवार , राहगीर , बच्चे , बुजुर्ग गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं , जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम प्रधान ने कहा कि सड़क पर बहने वाले गंदे पानी को रोकने और नाली बनाने की फाइल जल्द ही पारित कर दी गई है ।