नमस्ते , मैं मोबाइल वाणी से महावीर कुमार हूँ , खाता एन . पी . सी . आई . से नहीं जुड़े होने के कारण , पेंशन से वंचित बारह हजार पाँच सौ तैंतीस लोगों की वृद्धावस्था पेंशन नहीं आ रही है । एक पेंशन योजना चलाई जाती है जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों को आजीविका कमाने के लिए एक हजार रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाती है । इस योजना के राज्य में लगभग अस्सी हजार लाभार्थी हैं जिनमें से बारह हजार महिलाएँ हैं । पाँच सौ पैंतालीस लाभार्थियों को महीनों से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पाई है क्योंकि उनका बैंक खाता एन . पी . सी . आई . से जुड़ा नहीं है । उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है । जिले के ऐसे पेंशनभोगियों को अपने आसपास के बैंकों में चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है । हर बार जब उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है , तो कई बार ऐसे लोग जिनके लिए पेंशन ही अस्तित्व का एकमात्र साधन है , बारह हजार पाँच सौ तैंतीस वृद्धावस्था पेंशनभोगी विभागीय आंकड़ों में पेंशन से वंचित रहते हैं । आपको बता दें कि राष्ट्रीय वृद्ध पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जाती है , जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार का हिस्सा शामिल है । इसमें 64 हजार व्यक्तियों को इसी महीने में वृद्ध पेंशन की तीसरी किश्त जारी की गई है ।