उत्तरप्रदेश राज्य के मौ जिला से सुरेंद्र नाथ यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि किसी परिवार या किसी व्यक्ति का हित या उनका सम्मान है तो हम भी चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर श्रद्धांजलि देंगे लेकिन उनकी सोच का सम्मान नहीं किया गया । हर किसान को एम . एस . पी . मिले , हर किसान खुश हो , हर किसान ऊँची जमीन पर हो , हर किसान अच्छी व्यवस्था कर सकता है ।