उत्तर प्रदेश राज्य के सिद्धार्थनगर जिला से प्रमोद कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बढ़ती घरेलू हिंसा में महिलाओं का अपमान बढ़ रहा है । पूरे समाज की त्रासदी यह है कि हिंसा दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । महिला आयोग कुछ भी दावा कर सकता है लेकिन ये आंकड़े बढ़ रहे हैं । सरकार को घरेलू हिंसा पर ध्यान देना चाहिए । महिलाओं को हर स्तर पर समान अवसर दिए जाने चाहिए । महिलाओं को भी शिक्षा के लिए समान अवसर दिए जाने चाहिए । कुछ लोग घर पर ही शिक्षित होते हैं उन महिलाओं को भी अवसर देना चाहिए। महिला अर्थव्यवस्थाओं में भाग नहीं लेती हैं , इसलिए उनके साथ घरेलू हिंसा की जाती है । सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।